Swasthya Vibhag Recruitment      Bihar Teacher Vacancy      BSSC Inter Level Vacancy      BPSC 69th Result   
  Join Telegram Join Now

SAV 6th Class Admission Online Form 2024-25

SAV 6th Class Admission Online Form 2024-25: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से सत्र 2024-25 के लिए Simultala Awasiya Vidyalaya (SAV), सिमुलतला जमुई बिहार कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया है। सभी पात्र और इच्छुक छात्र और छात्रों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार कक्षा 6th में प्रवेश के लिए 11 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक बीएसईबी पोर्टल सेकेंडरी बिहारबोर्ड ऑनलाइन कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAV 6th Class Admission Online Form

🏢 OrganizationBihar School Examination Board (BSEB)
📖 School NameSimultala Awasiya Vidyalaya (SAV)
🌐 Apply ModeOnline
📝 CategoryGen/EWS/EBC/BC & /SC/ST
🔢 Total Seat120
🟢 Admission Start Date11 जुलाई 2023
🔴 Admission Last Date31 जुलाई 2023
📢 Bihar से सम्बंधित सभी प्रकार की अपडेट तुरंत प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram से जुड़े, हमारे Telegram Channel में बिहार से सम्बंधित डेली न्यूज़ , जॉब अपडेट तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाति है ।
Join TelegramClick Here

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता बिहार स्कूल से 5वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • न्यूनतम आयु – 10 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 12 वर्ष

Application Fee

Bihar Class 6th Admission fee अलग-अलग कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार :-

  • अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए- 200/- (दो सौ रु०) ।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए- 50/- (पचास रु०) निर्धारित है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ई-चालान से किया जाना चाहिए।
CategoryFee
General(सामान्य)/EWS(आर्थिक)/EBC(पिछड़ा वर्ग)/BC200/-
SC(अनुसूचित जाति)/ST(अनुसूचित जनजाति)50/-

सिमुलता आवासीय विद्यालय जमुई एडमिशन 2024-25

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में नामांकन के सम्बन्ध में Schedule(अनुसूची) जारी कर दिया गया है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क दिनांक 11 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक भरा जायेगा।

Bihar Class 6 Admission 2023 (SAV) Seat Details

  • सीटों की कुल संख्या – 120 सीटें
  • लड़कों के लिए – 60 सीटें
  • लड़कियों के लिए – 60 सीटें
CategoryBoyGirl
UR2424
EWS0606
EBC1111
BC0707
BC-Female0002
SC1109
ST0101
Total6060

How to Apply for Bihar Class 6th Admission 2024-25

बिहार कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाती है। फॉलोइंग स्टेज का अनुसरण करना होगा:

  • BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो निचे दी गया हैं।
  • http://Secondary.biharboardonline.com
  • होम पेज पर, आपको Important’s लिंक का सेक्शन दिख रहा होगा।
  • जिसमे आपको क्लिक करना होगा।
  • उसमें आपको SAV क्लास का आवेदन पत्र पे क्लिक करना होगा।
  • अब आप छात्र पंजीकरण पृष्ठ/छात्र लॉगिन करे।
  • लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र अच्छे से देख के भरें।
  • इस के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • फिर आवेदन पत्र संपादित करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आपको अंतिम में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य कर ले।

Important Dates

आयोजन तिथि
आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि11 जुलाई 2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि31 जुलाई 2023
प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की तिथि12 अक्टूबर 2023
मुख्य प्रवेश परीक्षा की तिथि20 दिसम्बर 2023

SAV बिहार कक्षा 6th प्रवेश के लिए परीक्षा विवरण

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा
क्र.सं.विषयअंक
1.हिंदीवास्तुनिष्ठ30
2.विज्ञानवास्तुनिष्ठ25
3.सामाजिक विज्ञानवास्तुनिष्ठ25
4.गणितवास्तुनिष्ठ40
5.अंग्रेजीवास्तुनिष्ठ30
कुल अंक150
मुख्य प्रवेश परीक्षा
1.गणित (गैर-वस्तुनिष्ठ)100
2.बौद्धिक क्षमता (गैर-वस्तुनिष्ठ)50
3.हिन्दी गैर-वस्तुनिष्ठ)40
4.अंग्रेजी (गैर-वस्तुनिष्ठ)40
5.विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ठ40
6.सामाजिक विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ठ)30
कुल अंक300

🌐 Useful Important Link

 Online Apply LinkClick Here
🔒 LoginClick Here
✍ Application FromDownload
📋 Download NotificationClick Here
🌐 Official WebsiteClick Here
🌐 Join TelegramJoin Now

FAQ

Q. सिमुलतला आवासीय विद्यालय 6वीं एडमिशन कब से शुरू होगा?

Ans. सिमुलतला आवासीय विद्यालय 6वीं प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन नामांकन 11 जुलाई 2023 से शुरू हो गया है |

Q. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां करें?

Ans. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -

About BSEB

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) बिहार, भारत में शिक्षा का राज्य बोर्ड है। यह राज्य में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड की स्थापना 1952 में हुई थी और इसका मुख्यालय बिहार की राजधानी पटना में है।

   Latest Updates