Swasthya Vibhag Recruitment      Bihar Teacher Vacancy      BSSC Inter Level Vacancy      BPSC 69th Result   
  Join Telegram Join Now

रतन राजपूत की जीवनी हिंदी में।

किसी से भी कम नहीं है बिहार की बेटियां, बिहार की कई बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने टैलेंट और हुनर की बदौलत देश विदेश में बिहार का नाम रोशन किया है बिहारी पहचान की इस कड़ी में हम बात करेंगे बिहार की बेटी रतन राजपूत की जीवनी के बारे में.

रतन राजपूत की जीवनी हिंदी में

रतन राजपूत ने टीवी की दुनिया में काफी कम समय में बहुत ज्यादा नाम कमाया है.

रतन राजपूत का परिचय।

रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को बिहार के समस्तीपुर जिले के बाशिंपुर बेरी गांव में हुआ था.

रतन राजपूत के पिता राम रतन सिंह राज्य सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी के पद से रिटायर्ड हैं रतन राजपूत पांच बहनों में सबसे छोटी हैं रतन का परिवार फिलहाल पटना में रहता है. रतन की पढ़ाई यूपी के मेरठ शहर में हुई है.

रतन राजपूत की शिक्षा और संघर्ष

पढ़ाई के बाद रतन अपनी फैशन डिजाइनर बहन के पास दिल्ली चली गई जहां वह थिएटर से जुड़ गई. थिएटर में ही रतन ने निर्देशक सुरेंद्र शर्मा के निर्देशन में मैला आंचल और निर्मला जैसे प्ले में काम किया.

Also Read: Sushant Singh Rajput Biography हिंदी में

जिसमें उनके काम को देखते हुए थिएटर गुरु सुरेंद्र शर्मा ने रतन को मुंबई में जाकर काम करने की सलाह दी दिल्ली में रहते हुए रतन को बड़ा आदमी नामक सीरियल में काम करने का मौका मिला.

रतन राजपूत का जीवन TV सीरियल में

मुंबई जाने के बाद ही कुछ दिन अचानक उनको एक सीरियल में काम करने का मौका मिला जो NDTV इमेजिन के धारावाहिक राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में रतन ने रुचि का रोल प्ले किया.

राधा की बेटियां कुछ करके दिखाएंगी सीरियल बंद होने ही वाला था तभी रतन राजपूत को अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में काम करने का ऑफर मिल गया, इसके बाद रतन ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

रतन राजपूत अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो के द्वारा घर-घर में लोकप्रिय हो गई. बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में निभाए गए लाली के किरदार में रतन को खूब लोकप्रिय बना दिया है.

रतन राजपूत ने उसके बाद रतन का स्वयंवर नाम से रियलिटी शो किया उसके बाद बेहद लोकप्रिय हुई और धार्मिक सीरियल संतोषी मां में रतन राजपूत ने मां संतोषी का किरदार निभाया.

रतन राजपूत धार्मिक सीरियल जगत में

इस सीरियल में भी सफलता के झंडे गाड़ रतन एक बार फिर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बन गई रतन राजपूत ने पौराणिक कथा पर आधारित सीरियल महाभारत में अंबा का किरदार निभाया है.

रतन राजपूत ने अपनी पहचान कभी धूमिल नहीं होने दिया वे अक्सर भारतीय संस्कृति और परिधान साड़ी में नजर आती हैं रतन राजपूत अपने व्यस्ततम जिंदगी में भी बिहार के लोकप्रिय त्यौहार छठ में शामिल होने के लिए समय निकाल कर अवश्य पहुंचती हैं और अरग भी देती हैं.

Also Read: अंजना ओम कश्यप की जीवनी हिंदी में

रतन राजपूत को अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में लाली का किरदार निभाने के लिए कई सारे अवार्ड दिए जा चुके.

अब आपकी बारी Share कीजिये | रतन राजपूत की जीवनी

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “रतन राजपूत की जीवनी हिंदी में” आपको पसंद आई होगी और इनसे आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा.

   Latest Updates