Paramedical Online Counselling      Agriculture Online Counselling      BPSC Teacher (1 to 5 Class) Notice      CTET Result      69th Preliminary Exam Admit Card      BPSC Teacher Answer Key      Police Constable Admit Card      Vidhan Parishad Admit Card      Bihar Post Matric Scholarship      CTET Answer Key      STET Answer Key      Bihar STET Syllabus      Bihar Board 10th Exam Form      Bihar Board 10th Registration Card   
  Join Telegram Join Now

भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की जीवनी हिंदी में

आज मैं एक यैसे शख्सियत से आपका परिचय कराने जा रहा हूं जो किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं, मैं बात कर रहा हूं एक सिंगर, एक एक्टर, एक होस्ट, और एक पॉलीटिशियन का जो बिहार और भोजपुरी का सम्मान ना सिर्फ देश में बढ़ाया बल्कि पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है. भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की जीवनी हिंदी में.

भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की जीवनी हिंदी में

मनोज तिवारी जी का जन्म बिहार के कैमूर जिले के उत्तर बलिया गांव में 1971 ईस्वी में हुआ था.

उनके माता पिता का नाम ललिता देवी और चंद्र देव तिवारी था इनके 6 संतान थी.

मनोज तिवारी का परिवार माध्यम वर्गीय परिवार था, इस लिए इनका बचपन गरीबी में ही बीता बचपन में ही उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया था.

मनोज तिवारी की शिक्षा एवं रूचि

उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में ही हुआ और वह हायर स्टडीज के लिए वह पास के शहर बनारस चले गए और वहां वे BHU में सोशियोलॉजी से B.A. और फिजिकल एजुकेशन से मास्टर किया.

संगीत में उनका बचपन से ही लगाओ था और वह रामलीला में बचपन में चौपाइयां पढ़ा करते थे. बनारस जाने के बाद भी संगीत के साथ उनका रुचि बना रहा.

मनोज तिवारी की शिक्षा एवं रूचि

संगीत के साथ साथ उन्हें क्रिकेट में भी दिल चस्पि थी, और कॉलेज के दिनों में भी वे BHU क्रिकेट टीम के कैप्टन भी हुआ करते थे.

कॉलेज पूरा करने के बाद वे 10 सालों तक भोजपुरी में लोकगीत गायक रहे और इसी दौरान उनकी शादी भी हो गयी.

मनोज तिवारी जी का भोजपुरी संगीत एवं सिनेमा जगत में योगदान.

वह आपने सिंगिंग कैरियर से काफी खुश थे अपने शानदार सिंगिंग और साफ-सुथरी छवि के कारण वह बिहार और आसपास के राज्यों में काफी प्रचलित थे.

मनोज तिवारी जी का भोजपुरी संगीत में योगदान

उन के बहुत सारे गाने समाज सुधार पर भी आधारित है, इसी छवि को देखते हुए एक डायरेक्टर ने उन्हें एक मूवी में ऑफर दिया, पर मनोज ने इसे ना कह दिया पर वह डायरेक्टर हार नहीं माना और अंत में मनोज तिवारी ने हाँ काह दिया.

और आपको आश्चर्य होगा कि उनकी पहली मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई या मूवी 2003 में आया था जिसका नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला था.

द हिंदू के अनुसार इस मूवी की लागत 35 से 40 लाख थी और इसकी कमाई 450 लाख था यानी कि 45000000 अगर इस तरह देखा जाए इस मूवी ने 13 गुना ज्यादा फायदा दिया.

ससुरा बड़ा पैसा वाला 2003

इस सफलता के बाद वह कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखें और बैक टू बैक बहुत सारे हिट मूवीस दिए, और इन्होंने एक मिथ्या को भी तोड़ा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में बिना वल्गैरिटी के कोई फिल्म सफल नहीं हो सकती और इस तरह यह मूवी एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

बीबीसी ने 2005 में यह बोला था कि मनोज एक फिल्म करने के लिए 50 लाख तक लेते हैं.

मनोज तिवारी को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन भी कहते हैं क्योंकि उनको भोजपुरी भाषा पर बहुत अच्छा कमांड है.

मनोज तिवारी जी का राजनितिक जीवन.

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मनोज तिवारी ने 2009 में गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के सीट से एमपी का चुनाव योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ा था और वे उस में बुरी तरह हार गए थे फिर 2010 में वह बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आए.

इन्होंने बहुत सारे समाज सेवा और आंदोलन भी किये हैं, जैसे कि अन्ना हजारे के साथ और रामदेव जी के साथ का धरना.

मनोज तिवारी जी का राजनितिक जीवन

शुरुआत में वे कांग्रेस से चुनाव लड़ते थे और अब अंत में ऑफिशियल बीजेपी को ज्वाइन कर लिया और उनको इसका फायदा भी हुआ वह 2014 में बीजेपी की सीट से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एमपी बने.

मनोज तिवारी का व्यक्तिगत जीवन

मनोज के कुछ व्यवहार के कारण उनकी वाइफ उनसे बहुत खफा थी क्योंकि ऐसी अफवाह थी कि उनके और श्वेता तिवारी के बीच नजदीकियां बढ़ रही है.

इसी के साथ उनके परिवारिक परेशानियां बढ़ने लगी और 2011 में उनकी वाइफ ने तलाक की अर्जी डाल दी और 2012 में उनका तलाक हो गया.

Singer & Leader Manoj Tiwari Biography in hindi

अगर आपको उनके फैमिली के बारे में बताएं तो उनकी बेटी और ex-wife मुंबई में रहती हैं मां बनारस में रहती हैं और वह खुद दिल्ली में रहते है.

मैं मनोज तिवारी जी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं उनके आगे के कैरियर के लिए.

भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी को सोशल मिडिया पर फॉलो कीजिये.

अब आपकी बारी Share कीजिये | मनोज तिवारी की जीवनी

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी की जीवनी हिंदी में” आपको पसंद आई होगी और इनसे आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा.

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर शेयर करे. ताकि वे भी इस Biography से कुछ सिख सके और अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सके.

पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

   Latest Updates