Swasthya Vibhag Recruitment      Bihar Teacher Vacancy      BSSC Inter Level Vacancy      BPSC 69th Result   
  Join Telegram Join Now

Bihar STET Online Application Form 2023

Bihar STET Online Application Form 2023: Bihar School Examination Board (BSEB) has recently released the Bihar STET Official Notification 2023. Candidates who want to apply online for the STET exam can apply from 09 August 2023 to 25 August 2023. Applications are invited from all eligible and interested candidates for this examination. All the details including eligibility criteria, application fee, age limit, etc are given below.

Bihar STET Online Application Form

Exam NameBihar Secondary Teacher Eligibility Test 2023
OrganizationBihar School Examination Board (BSEB)
Application ProcessOnline
Online Start Date09 August 2023
Online Last Date25 August 2023
📢 Bihar से सम्बंधित सभी प्रकार की अपडेट तुरंत प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram से जुड़े, हमारे Telegram Channel में बिहार से सम्बंधित डेली न्यूज़ , जॉब अपडेट तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाति है ।
Join TelegramClick Here

Educational Qualification

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो।
  • पेपर II के तहत वाणिज्य संकाय के अंतर्गत आने वाले विषयों में मान्यता प्राप्त विश्विद्यालयों से 50% अंको सहित स्नाकोत्तर की डिग्री हो।
  • माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि तक प्रशैक्षणिक (बी.एड) की योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा।

Age Limit (उम्र सीमा)

  • उम्र की गणना दिनांक- 01.08.2023 के आधार पर की जायेगी।
  • बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई हैं।
  • सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के संकल्प संख्या 294, दिनांक 07.11.2016 द्वारा उल्लेखित प्रावधानानुसार कोटिवार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा निम्नवत् होगी:-
क्रम सं०वर्ग अधिकतम उम्र सीमा
1.अनारक्षित (पुरुष)37 वर्ष
2.अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
3.पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)42 वर्ष
4.अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)40 वर्ष
5.अनुसूचित जाति (पुरुष/महिला)42 वर्ष
6.अनुसूचित जाति (पुरुष/महिला)42 वर्ष

Application Fee

क्रम सं०श्रेणीपेपर 1 अथवा पेपर- 2 (एक पेपर के लिए)पेपर-1 एवं पेपर 2 (दोनों पेपर के लिए)
1.सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग960/-1440/-
2.अनुसूचित जाति / अनु0 जनजाति / दिव्यांग760/-1440/-

Bihar STET Minimum Passing Marks

क्रम सं०वर्ग उत्तीर्णांक
1.सामान्य50%
2.पिछड़ा वर्ग45.5%
3.अत्यन्त पिछड़ा वर्ग42.5%
4.अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति40%
5.दिव्यांग40%
6.महिला40%

Important Documents

  • 10th/ Matric Marksheet
  • 12th/ Intermediate Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • B.ed का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / अनु0 जनजाति के उम्मीदवारो हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारो हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि।

Important Dates

EventDates
Online Apply Start09 August 2023
Online Apply End25 August 2023
Admit Card30 August 2023

नोट:-

  • STET 2023 की परीक्षा के लिए राशि का भुगतान 24 अगस्त 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक किया जा है।
  • STET 2023 की परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने तथा त्रुटि का सुधार 25 अगस्त 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक किया जा सकता है।

How to Apply

Bihar STET Online Application Form 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको Stept Wise कर के बताया हैं, जो इस प्रकार से हैं –

Step-1 (Registration)

  • सबसे से पहले आप इसके के अधिकारी वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद Registration का Section दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद Online Application For Secondary Teacher Eligibility Test(STET), 2023 का पेज खुलेगा।
  • जिसमें मांगे गए जानकारी को दे, और Click to Procced के Section पे क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके समने Registration From खुल जाएगा।
  • Registration Form को भरने से पहले आप इसे ध्यान से पढ़ ले।
  • पढ़ने के बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज़ को ध्यान से भरे।
  • भरने के बाद Submit पर Click करे।
  • अब इसके बाद आपको Registration नंबर प्राप्त हो जायेगा।

Step-2 (Login)

  • पंजीकऱण करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के उपरान्त आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले आप इसे ध्यान से पढ़ ले।
  • पढ़ने के बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।
  • जिसके बाद आपको इस आवेदन की रसीद मिलेगा।
  • जिसे आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिटं करके सुरक्षित रखे।

Important Link

Online Appy LinkClick Here
LoginClick Here
Download NoiceDownload
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

FAQ

Q. Where to Apply Online for Bihar STET Online Application Form?

Ans. Applicants can apply online at https://bsebstet.com/ at the official website.

Q. What is the last date for Bihar STET online application form?

Ans. The last date for Bihar STET online application form is 25 August 2023.

About BSEB

Bihar School Examination Board (BSEB) is the state board of education in Bihar, India. It is responsible for conducting secondary and senior secondary examinations in the state. The board was established in 1952 and is headquartered in Patna, the capital of Bihar.

   Latest Updates