New Ration Card Apply 2023
बिहार सरकार के द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत नये राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया सुरु हो गई है. यदि आप भी बिहार से है और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो जल्दी कीजिये.
यदि आप बिहार से है और आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बिहार सरकार ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन लेना सुरु कर दिया है.
इक्षुक व्यक्ति अपने ब्लॉक में RTPS काउंटर पर नया राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भर कर जमा कर सकते है. 30 दिन के भीतर नया राशन कार्ड का निर्गमन किया जाएगा.
Documents Required for New Ration Card Apply Bihar
- राशन कार्ड फॉर्म (क)
- 110 रुपये के स्टाम्प के साथ स्वघोषणा घोषणा पत्र
- बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स
- घर के सभी लोगो का आधार कार्ड का ज़ेरोक्स
- घर के सभी लोगो का एक साथ रंगीन फोटो (3 फोटो)
राशन कार्ड फॉर्म आपको आपके नजदीकी स्टेशनरी दुकान से मिल जायेगा. निचे मैं आपको बिहार राशन कार्ड फॉर्म का pdf फाइल डाउनलोड करने का लिंक दे दे रहा हूँ. आप यहाँ से भी फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते है.
Download Bihar Ration Card Form
फॉर्म ले कर आपको सबसे पहले नोटरी के पास जाना है. और वहाँ पर आपको 110 रूपये का स्टाम्प उस फॉर्म के 3सरे पेज पर चिपकाना है जहाँ पर स्वघोषणा पत्र लिखा है.
उसके बाद फॉर्म (क) को बढ़िया तरीके से भरना है सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको परिवार के महिला मुखिया का बैंक पासबुक का ज़ेरोक्स और घर के सभी लोगो का अधर कार्ड पिनअप करना है.
फॉर्म के ऊपर परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ खीचा गया रंगीन फोटो भी चिपकाना है और दो फोटो को पिनअप करना है.
बस आपका फॉर्म तैयार हो गया जमा करने के लिए.
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म कहाँ जमा करे?
फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट अटैच करके आपको अपने ब्लॉक में RTPS काउंटर पर ले जा कर जमा करना है. ध्यान रहे फ़िलहाल अभी तक बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुरु नहीं की गई है.
तो यदि आपको कोई साइबर वाला कहे की मैं ऑनलाइन अप्लाई कर दूंगा तो आपको उसके झासें में नहीं आना है आपको ऑफलाइन ही फॉर्म जमा करना है.
फॉर्म ले कर आप परिवार के महिला मुखिया के साथ अपने ब्लॉक में RTPS काउंटर पर जाइए वहाँ पर फॉर्म जमा होगा और महिला का फोटो खीचा जायेगा.
अब आपको एक पावती रशीद दिया जायेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है ताकि आप इसकी मदद से राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक कर पाए.
नया राशन कार्ड निर्गमन के लिए कैसे होगा सत्यापन
आवेदन के 10 दिन बाद आपके घर पर अधिकारी आएंगे और आपकी स्थिति देखेंगे की आपको राशन कार्ड दिया जाने लायक है या नहीं. आधिकारी आपके घर पर दो पहिया वाहन, आपका घर में स्थित वस्तुएं इत्यादि का विश्लेषण करेंगे.
उसके बाद ही आपका राशन कार्ड बनेगा. तो जब भी जाँच के लिए अधिकारी आपके घर आये तो आपको सही वर्ताव करना है.
Types of Ration Card in Bihar
बिहार में मुख्यतः दो प्रकार के राशन कार्ड होते है. (AAY और PHH)
AAY का फुल फॉर्म है ANTYODAYA ANNA YOJANA
इस कार्ड के अंतर्गत 2 रुपया प्रति किलो की दर से 14 किलो गेहूं एवं 3 रूपया प्रति किलो की दर से 21 किलो चावल कुल 35 किलो आनाज प्रति परिवार प्रति माह उपलब्ध कराया जाता है.
PHH का फुल फॉर्म है PRIORITY HOUSEHOLD
यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जो राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं साथ ही साथ इस कार्ड धारको को हर महीने प्रति सदस्य 5 किलोग्राम अनाज दिया जाता है.
Important Link | |
Official Website | Click Here |
Download Application Form | Click Here |
Bihar Ration Card List | Click Here |
And the Final Two Word
Hello Friends My Name Is Sumit And This website JobsBihar.com is Create To Help All Bihar Students. Actually, I Am Bihari And I am Living In Bihar. So Any Bihar related Update I will Update My Website within 30 Min Only. For More Bihar Jobs & Education Related Update Visit Our Website Daily. Any Bihar Related Quarry You Can Comment and Mail Me. I Will Help You. If Like This Post and All Bihar Related Update Like Our Facebook Page And Share with Your Friends.
Now Its Your Time
I hope all your Query related to Bihar Ration Card will Solve Like: Ration Card Bihar Online Apply, Bihar Ration Card Apply Form, How can I apply for Ration Card in Bihar, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म. Even If you have any questions you can ask me in the Comment Box I will reply within 30 min. For Investing Your Time in this article and reading at the end Thank you so much. God Bless You.