Swasthya Vibhag Recruitment      Bihar Teacher Vacancy      BSSC Inter Level Vacancy      BPSC 69th Result   
  Join Telegram Join Now

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 [ आवेदन करें ]

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24: Bihar Post Matric Scholarship is a financial aid program run by the Government of Bihar, designed to uplift and support students from economically disadvantaged and backward classes. In this article, we throw light on the comprehensive details of the Bihar Post Matric Scholarship, its importance, eligibility criteria, application process, etc.

Bihar Post Matric Scholarship

Scholarship Name Bihar Post Matric Scholarship 2023
Organization Bihar Govt.
Category ST / SC / BC / ECB /OBC
Qualification Matric Passed
Application Process Online
Beneficiary Students of Bihar
Season 2023-24
Online Apply Start 16 August 2023
Online Apply End 30 September 2023
📢 Bihar से सम्बंधित सभी प्रकार की अपडेट तुरंत प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram से जुड़े, हमारे Telegram Channel में बिहार से सम्बंधित डेली न्यूज़ , जॉब अपडेट तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाति है ।
Join Telegram Click Here

Bihar Post Matric Scholarship

बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लाखों छात्रों को Bihar Post Matric Scholarship योजना अब आसानी से मिलेगा | नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी | बिहार शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी की मदद से बिहार का अपना Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है |

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 16 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा |

Eligibility Criteria for Bihar Post Matric Scholarship(योग्यता)

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 योजना के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • छात्र को बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की जाति राज्य सरकार द्वारा निर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित हो।
  • उनकी वार्षिक पारिवारिक आय कुल वार्षिक ₹3,00,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद छात्र/ छात्रा ही Bihar Post Matric Scholarship छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
  • एक स्तर का कोर्स पास करने के बाद छात्र/ छात्रा दूसरे समकक्ष कोर्स में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे।

Important Documents for PMS

PMS Bihar में आवेदन करने के लिए आपको कुछ Important Documents की आवश्यकता होगी, जो निचे दिए गए टेबले के माध्यम से बताया गया हैं –

SL.NO Documents
1. 10वीं स्नातक की मार्कशीट
2. संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण पत्र
3. संस्थान से शुल्क रसीद
4. आवास प्रमाण पत्र
5 . जाती प्रमाण पत्र
6. आय प्रमाण पत्र
7. आधार कार्ड
8. पैन कार्ड
9. बैंक पासबुक
10. मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
11. रंगीन फोटो

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 में कितने रूपए की राशी मिलेगी ?

1) राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर – सरकारी संस्थानों में संचालित कोर्सो मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति ( अधिकतम सीमा ₹ 15,000 रुपय के अन्तर्गत )पाठ्यक्रम / कोर्स के अनुसार निम्नवत होगा –

SL.N. Course Details Scholarship Amount (Annually)
01. I.A, I.Sc, and I.Com 2,000/-
02. Undergraduate (BA, B.Sc, and B.Com) 5,000/-
03. Postgraduate (MA, M.Sc, and M.Com_ 5,000/-
04. Engineering, Medical, Law, Management, Agriculture Etc. 15,000/-
05. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 5,000/-
06. 3 Year Diploma/ Polytechnic Courses 10,000/-

2) राज्य के अन्दर अवस्थित केंद्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं को शिक्षण शुल्क एंव अन्य अनिवार्य शुल्क की दर अनुमान्य किया जायेगा-

SL.N. Coures (बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित संस्थान) Scholarship Amount (Maximum Limit)
01. IIT Patna 2,00,000
02. NIT Patna 1,25,000
03. NIFT Patna, AIIMDS 1,00,000
04. भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया 75,000/-
05. अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन सस्थान, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एंव सामाजिक परिवर्तन , संस्थान आदि 4,00,000/-

Important Dates of Bihar Post Matric Scholarship

Events Dates
Online Apply Start 16 August 2023
Online Apply End 30 September 2023

How to Apply

Bihar Post Matric Scholarship में आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको Stept Wise कर के बताया हैं, जो इस प्रकार से हैं –

Step-1 (Registration)

  • Bihar Post Matric Scholarship आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको SC & ST और BC & EBC Post Matric Scholarship का सेक्शन दिखाए देगा।
  • आप अपने वर्ग के अनुसार चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद आप अपने वर्ग के विकल्प पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 का पेज खुलेगा।
  • पेज खुलने के बाद आपके सामने Registration का विकल्प मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इसका Registration Form खुलेगा।
  • Registration Form को भरने से पहले आप इसे ध्यान से पढ़ ले।
  • पढ़ने के बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज़ को ध्यान से भरे।
  • भरने के बाद Submit पर Click करे।
  • अब इसके बाद लॉगिन आई.डीपासवर्ड आपको प्राप्त हो जायेगा।

Step-2 (Online Application)

  • पोर्टल मे लॉगिन करके के बाद ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन करने के आपको पीछे जाना होगा।
  • जहां पर आपको Login For Already Registered Students का Section मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इसका Login page खुलेगा।
  • Login page में सभी जानकारी को दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवेदन फॉर्म को भरने से पहले आप इसे ध्यान से पढ़ ले।
  • पढ़ने के बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।
  • जिसके बाद आपको इस आवेदन की रसीद मिलेगा।
  • जिसे आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिटं करके सुरक्षित रखे।

Important Link Of PMS

 SC & ST Apply Link Registration || Login
BC & EBC Apply Link Registration || Login
Download Notice Click Here
Amount List PDF Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

Benefits of Bihar Post Matric Scholarship

  • छात्रवृत्ति से छात्रों को कभी लाभ मिलता हैं।
  • जैसे- ट्यूशन फीस, किताबों और बोर्डिंग खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • छात्रवृत्ति राशि पाठ्यक्रम और आवेदक की श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है।
  • इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाएं किसी छात्र की शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने की राह में बाधा न बनें।

FAQ

Q. What is Bihar Post Matric Scholarship?

Ans. Bihar Post Matric Scholarship Scheme is for those who are BC, EBC, ST, SC, students who have passed 10th class for prestigious and local areas of Bihar are eligible to apply online for PMS.

Q. From which website to apply Bihar Post Matric Scholarship online?

Ans. The official website of Bihar Post Matric Scholarship is https://pmsonline.bih.nic.in/

Q. Who is eligible for Bihar Post Matric Scholarship?

Ans. This Post Matric Scholarship Scheme is applicable only for the permanent and local residents of Bihar State BC, EBC, ST, SC, poor category.

About Us

The Bihar Post Matric Scholarship is a beacon of hope for many students in Bihar, paving the way to a brighter future. By providing financial support, it ensures that dreams aren’t limited by economic circumstances, but are instead driven by ambition, hard work, and talent. The program is a testament to the government’s commitment to fostering an inclusive and equitable education system. Remember, knowledge is power, and this scholarship could be your first step toward empowering yourself.

यदि आपके पास बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023-24 आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई प्रश्न हैं, तो आप अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है या हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते है। हमारे Telegram Channel में बिहार से सम्बंधित डेली न्यूज़ , जॉब अपडेट तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाति है ।

   Latest Updates