Teacher OMR Sheet      Agriculture Online Counselling      Combined Online Counselling      Paramedical Online Counselling      69th Preliminary Exam Admit Card      Police Constable Admit Card      Vidhan Parishad Admit Card      Bihar Post Matric Scholarship      STET Answer Key      Bihar Board 10th Exam Form   
  Join Telegram Join Now

Bihar Police Constable Vacancy 2023 [ Total Post – 21,391 ]

Bihar Police Constable Vacancy 2023: Central Selection Board of Constable (CSBC) recently released an official notification regarding 21,391  posts for Bihar Police Constable Vacancy 2023. This recruitment drive aims to strengthen the police force by selecting dedicated individuals who are committed to upholding law and order. Applications are invited from all eligible & interested candidates for this recruitment. All details including eligibility criteria, Application Fee, age limit, etc are below provided.

Bihar Police Constable Vacancy 2023

👮 Exam Name Bihar Police Constable Vacancy 2023
🏢 Organization Central Selection Board of Constable (CSBC)
🔢 Total Posts 21,391
🎓 Qualification 10+2 Pass (12वीं पास)
🌐 Application Process Online
💵 Application Fee 675/- to 180/-
🌐 Online Start Date 20 June 2023
🔴 Online Last Date 20 July 2023
📢 Bihar से सम्बंधित सभी प्रकार की अपडेट तुरंत प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram से जुड़े, हमारे Telegram Channel में बिहार से सम्बंधित डेली न्यूज़ , जॉब अपडेट तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाति है ।
Join Telegram Click Here

👮 Name & Number of Post

Bihar Police Constable Vacancy 2023 के माध्यम से 21,391 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 8556 पद, आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग के लिए 2140 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 3400 पद , अनुसूचित जाति के लिए 228 पद,  अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 2570 पद  तथा पिछड़े वर्ग के महिलाओं के लिए 655 पद सामिल हैं।

वर्ग  पद 
सामान्य वर्ग 8556
आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग 2140
अनुसूचित जनजाति 3400
अनुसूचित जाति 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3842
पिछड़ा वर्ग 2570
पिछड़े वर्ग (महिला) 655
कुल पद  21,391

इसी तरह के अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया हुआ है।

Join Telegram Channel Join Now

🎓 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • पात्रता :- बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं।
  • शैक्षणिक योग्यता :- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) पास होना अनिवार्य हैं।

Age Limit (उम्र सीमा)

  • अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।
  • उम्र की गणना दिनांक- 01.08.2022 के आधार पर की जायेगी।
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई हैं।
  • अधिकतम उम्र सीमा :-
वर्ग  अधिकतम उम्र सीमा
सामान्य वर्ग 25 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) 27 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) 28 वर्ष
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति (पुरुष एवं महिला) 30 वर्ष

Physical Standards (शारीरिक मापदण्ड)

ऊँचाई 
सामान्य वर्ग 165 cm
पिछड़ा वर्ग (पुरुष) 165 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) 160 cm
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति (पुरुष) 160 cm
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 155 cm
सीना (केवल पुरुषों के लिए)
वर्ग  बिना फुलाए  फुलाकर
सामान्य वर्ग 81 cm 86 cm
पिछड़ा वर्ग (पुरुष) 81 cm 86 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) 86 cm 86 cm
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति (पुरुष) 79 cm 84 cm

Salary

वेतनमान:- Bihar Police Constable पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा 3rd Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है:-

वेतनमान 21700 – 69100 /- रुपया प्रतिमाह
मूल वेतन 21700 /- रुपया
ग्रेड पे 2000 /- रुपया
सकल वेतन 30000 से 40000 /- रुपया प्रतिमाह

Selection Process

बिहार पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं :-

  • लिखित परीक्षा (OMR)
  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक)
  •  दस्तावेज सत्यापन
  • संपूर्ण जानकारी के लिए नोटिस देखे (पेज नं. 04 से 07)

Application Fee

  • आवेदन शुल्क :- बिहार राज्य के मूल निवासी सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरूष हों, ऑनलाइन आवेदन शुल्क 675/- निर्धारित की गई हैं। बिहार राज्य के मूल निवासी अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 180/- निर्धारित की गई हैं।
कोटि/वर्ग शुल्क 
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/EWS 675 /-
अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति (बिहार के मूल निवासी) 180 /-

Important Document

  • मैट्रिक/10वीं सर्टिफिकेट
  • इंटर/12वीं सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Important Dates

अधिसूचना दिनांक 09 जून 2023
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023
परीक्षा की तिथि 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023

How To Apply

दोस्तों, यदि आप भी Bihar Police Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर “Bihar Police Constable Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • Important Documents को Upload करें तथा Application Fees को जमा करें।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद Submit पर क्लिक करें तथा प्रिंटआउट ले लें।

Important Links

Rejection List Download
Online Apply Click Here
Registration Click Here
Login Click Here
Application Status Click Here
Notification Download
Official Website csbc.bih.nic.in
Join Telegram Join Now

FAQ About Bihar Police Constable Vacancy 2023

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

Ann. 21391 पद।

Q. बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

Ans. 20 जून 2023

Q. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

Ans. 10वीं एवं 12वीं पास।

About Us

मुझे उम्मीद है कि यह लेख उन सभी उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होगा, जो बिहार पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं। हमारे इस आर्टिकल पर, Bihar Police Vacancy 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं। हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार में शिक्षा, सरकारी नौकरी तथा शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले आप सभी को सूचित कर दिया जायेगा,  सभी छात्र हमारे वेबसाइट jobsbihar.com विजिट करते रहे ताकि बिहार से जुड़ी सभी प्रकार की जानकरी मिलती रहें।

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है।

   Latest Updates